स्थानीय खंडेलवाल समाज नदबई (भरत पुर) की महिला मंडल द्वारा तीज उत्सव का कार्यक्रम खंडे लवाल समाज भवन वेयर हाउस रोड नदबई पर बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम दोपहर 300 बजे प्रारंभ होकर सायं 7:00 बजे तक चला। इस दौरान महिलाओं ने सावन के गीतों के साथ नृत्य किया व अनेकों प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम आने वाली महि लाओं को पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम नूतन मेठी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया व संचालन नीतू पाटोदिया ने किया। इस कार्यक्रम में समाज की महिलाओं एवं बच्चों ने भाग लिया। समापन सहभोज के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सीमा बाजरगान, अंजू मेठी, निकिता महरवाल, लक्ष्मी नाटाणी, शशि धोंकरिया, मिथि लेश आकड के अलाबा मार्गदर्शन मंडल की सभी सदस्यों सहित महि ला मंडल की सभी सदस्यायें उपस्थिति रहीं।
खंडेलवाल महिला मंडल नदबई द्वारा तीज उत्सव आयोजित

Teej festival organized by Khandelwal Mahila Mandal Nadbai
Hi, this is a comment.
To get started with moderating, editing, and deleting comments, please visit the Comments screen in the dashboard.
Commenter avatars come from Gravatar.